रिपोर्टर रजनीश सैनी —प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त आज शनिवार को देशभर के किसानों को जारी की गई। इस अवसर पर लक्सर की गोवर्धनपुर उपमंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण वाराणसी, उत्तर प्रदेश से हुआ।
लाइव कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों किसानों को बधाई देते हुए ₹5,000 करोड़ की धनराशि उनके खातों में अंतरित की। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000 की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में दी जाती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लक्सर के उपजिलाधिकारी सौरव असवाल मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए इसे भगवान शिव के रौद्र रूप से जोड़ते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही ‘मेक इन इंडिया’ को बल देते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा भारत सरकार महिलाओं सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत सरकार का लक्ष्य देश में 3 करोड़ महिलाओं को सशक्त बनाकर लखपति दीदी बनाने का है अब तक भारत में डेढ़ करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है। इस मौके पर मंडी निरीक्षक गौरव चौधरी, लेखाकार कालूराम, राजकुमार भाटी, मांगेराम पवार, प्रधान महीपाल सिंह, नवदीप, देवेंद्र नगर रायसी, अर्जुन चौधरी, नीतू भती, भीम सिंह प्रधान, रणवीर प्रधान, सुरेंद्र खटाना, करणपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, पवन सिंह, अजय कुमार, शाहिद सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।कार्यक्रम के पश्चात किसानों में योजना की किश्त प्राप्त होने पर उत्साह देखा गया। उन्होंने प्रधानमंत्री और प्रशासन के प्रति आभार जताया और आशा व्यक्त की कि आगे भी इसी तरह की योजनाओं से उन्हें निरंतर लाभ मिलता रहेगा।कार्यक्रम के पश्चात किसानों में योजना की किश्त प्राप्त होने पर उत्साह देखा गया। उन्होंने प्रधानमंत्री और प्रशासन के प्रति आभार जताया और आशा व्यक्त की कि आगे भी इसी तरह की योजनाओं से उन्हें निरंतर लाभ मिलता रहेगा।

