थाना लक्सर क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाए लगातार बढ़ती ही जा रही थी ।
रिपोर्ट रजनीश सैनी – – प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण द्वारा पशु चोरी की घटनाओ के शीघ्र अनावरण हेतु उ0नि0 नरेन्द्र सिह प्रभारी चौकी भिक्कमपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर व थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुये दिनांक 09.08.2024 को चैकिंग के दोरान निरंजनपुर से कंकरखाता को जाने वाले मार्ग पर वाहन पीकअप सं0 यूके 17सीए 4716 पकड लिया जिसमें सवार 03 संदिग्ध लोगों से गहनता से पूछताछ की गयी । पूछताछ में तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम 1-प्रदीप पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2-समद पुत्र वजीद निवासी नसीमा वाली कालोनी लण्डौरा कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
3- नफीस पुत्र नवाब निवासी नसीमा वाली कालोनी लण्डौरा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताया व जुर्म क़बूल किया व अपने एक अन्य साथी का चोरी की घटना में शामिल होना बताया
पकडें गये तीनों व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ करने पर तीनों अभि0गण ने थाना क्षेत्र में रात्रि में दिनांक 13.07.2024 को ग्राम नेहन्दपुर सुठारी, दिनांक 19.07.2024 को भोगपुर तथा दिनांक 21.07.2024 को टाण्डा भागमल में पशु चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया । चोरी किये पशु को बेचकर उससे प्राप्त धनराशि को आपस मे बाट लेना बताया । उक्त घटना कारित करने में अपने एक अन्य साथी का नाम बताया जिसकी तलाश की जा रही है । तीनों के पास से चोरी के पशु को बेचकर कुल 50300/- रु0 धनराशि प्राप्त हुयी है ।