रिपोर्ट रजनीश सैनी – लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध स्मैक की बड़ी खेफ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आपको बतादें की लोकसभा चुनाव व आगामी होली पर्व को लेकर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाए जा रहे है। जिससे बाहर से आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर निगरानी रख सके और ऐसे लोगो पर समय रहते कार्यवाही की जा सके। वही एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा भी जनपद को नशा मुक्त कराने के लिए सभी थाना कोतवाली को निर्देशित किया हुआ है। जिसमे सभी अवैध शराब, स्मैक, चरस आदि तस्करो की कमर तोड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वही क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर संघन चैकिंग चलाया जा रहा है। इसी के चलते लक्सर पुलिस टीम द्वारा आज एक व्यक्ति अरबाज को लक्सर क्षेत्र से अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के कब्ज़े से 22.05 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराज़ू व 1040 की नकदी बरामद की गई है। वही गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.