रजनीश सैनी — हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज, रायसी (हरिद्वार) के लिए यह गर्व का विषय है कि कॉलेज के दो सहायक प्राध्यापकों डॉ. कृष्ण पाल तोमर एवं डॉ. अल्का हरित को शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान, शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर उत्कृष्ट कार्यों एवं नवाचारों हेतु प्रतिष्ठित “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान – 2025” से सम्मानित किया गया। पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल है।
यह सम्मान एम.एस.एस.एस. फाउंडेशन (पंजीकृत), बागपत एवं किशन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस विशेष आयोजन – सेवा अलंकरण पुरस्कार समारोह 2025 के अंतर्गत प्रदान किया गया। समारोह का आयोजन दिनांक 14 सितम्बर 2025 (रविवार) को किशन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन, निकट हापुड़ रेलवे क्रॉसिंग, दिल्ली रोड, मेरठ में सम्पन्न हुआ।
अपने प्राध्यापकों की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार के अध्यक्ष डॉ. के.पी. सिंह, सचिव डॉ. हर्ष कुमार दौलत एवं प्राचार्य डॉ. आदित्य गौतम ने हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि यह क्षण पूरे महाविद्यालय के लिए गौरव और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने कहा कि हमारे प्राध्यापक शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवाचार का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

