रिपोर्टर रजनीश सैनी — आज दिनांक 21.08.21025 को टांडा भगमल गुरुद्वारे में सेवा का काम कर रहे धर्मेंद्र नामक व्यक्ति ने चौकी रायसी में आकर सूचना दी की दरगाहपुर के पास किसी अंजान शख्स ने उससे ₹1 लाख रूपये नगद, मोटरसाइकिल व मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गया।
लूट की सूचना को गंभीरता से लेते हुए रायसी पुलिस चौकी इंचार्ज नीरज रावत सहायक पुलिस कर्मियों अनिल वर्मा , प्रदीप कनौजिया, सुरजीत सिंह, महेंद्र सिंह के साथ बिना समय गवाए घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के लोगों एवं राहगीरों से पूछताछ में ऐसी कोई भी घटना सामने न आने पर पुलिस की शक की सुई खुद को पीड़ित बता रहे व्यक्ति की ओर घूमी। फर्जी पीड़ित के प्रारंभिक बयानों से पुलिस टीम ने जब तथ्य खंगाले तो सामने आया कि खुद को लूट का शिकार बता रहा शख्स ऑनलाइन गेम खेलने का आदी निकला। पड़ताल में ये भी सामने आया कि उसने गुरुद्वारा कमेटी से ₹100000/- उधार लिये थे जिन्हे चुकाने से बचने के लिए उसने लूट की मनगढ़ंत घटना रची। पुलिस टीम ने गन्ने के खेत में छिपा कर रखी गई मोटर साईकिल को बरामद कर सीज कर दिया गया है तथा झूठी सूचना देने पर आरोपी व्यक्ति का पुलिस एक्ट में चालान कर कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दौहराने के सुस्पष्ट चेतावनी दी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

