रिपोर्ट रजनीश सैनी। —- खानपुर -राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज नव युवा कल्याण समिति द्वारा ब्राइट फ्यूचर चिल्ड्रन एकेडमी पोड़ोवली खानपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य एवं संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । जिन्होंने सभी को देशभक्ति एवं प्रकृति को सुरक्षित करने कि भावना से ओतप्रोत कर दिया।
समिति के सदस्यों व विद्यालय परिवार ने मिलकर विद्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय के संस्थापक संदीप कुमार ने बच्चों को बताया कि सरदार पटेल के आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बच्चों को पेड़ लगाने की शपथ दिलाई उन्होंने कहा की हर बच्चा अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए । कार्यक्रम के बाद संस्था के सहसचिव सतपाल जी के द्वारा बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में उपस्थित शिक्षिका तनु पावर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है । इसलिए विद्यालय में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने आवश्यक होते हैं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में शिक्षिका स्वाति , निशा, अंकिता, तनु पवार एवं अभिभावक वह छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version