रिपोर्ट — रजनीश सैनी
लक्सर — लक्सर के हरचंदपुर गांव में बना बारातघर अब अपनी बदहाल हालत पर खून के आंसू रो रहा है विभाग द्वारा बारातघर को एक भव्य भवन के रूप में तैयार किया गया था कुछ वर्षों तक तो ग्रामीणों को इसका लाभ मिला लेकिन कुछ समय बाद यह बारातघर नशेड़ियों का अड्डा बन गया धीरे-धीरे लोगों ने इसमें लगे पंखे खिड़की दरवाजे बिजली की वायर सभी सामान चोरी कर लिया और इस भव्य भवन को खंडहर में तब्दील कर दिया गया आज यह बारातघर अपनी बदहाल हालात पर खून के आंसू रो रहा है ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत लक्सर तहसील प्रशासन से भी की है लेकिन लक्सर तहसील प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और आज यह बारातघर हर रोज नशेड़ियों का पनाहगार बना हुआ है आसपास के लोग नशेड़ियों से परेशान हैं आज इस बारातघर में भांग जैसे मादक पदार्थ के अवशेष देखने को मिल रहे हैं । आज यह बारातघर नशेडियों के लिए अवैध शराब बेचने वह पीने का अड्डा बन गया है यही नही बारातघर की जमीन पर कुछ दबंग ग्रामीणों द्वारा अपने पशुओं का गोबर डालकर अवैध कब्जा कर लिया गया है ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version