रिपोर्ट रजनीश सैनी — दिनांक 10.09.2025 को
इफको हरिद्वार द्वारा नैनो उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ग्राम- रायसी, ब्लॉक लक्सर, जनपद हरिद्वार में किसान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें की किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजब सिंह ने की तथा संचालन श्री प्रियांश दीक्षित, जेएफआर, इफको रूडकी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में श्री दीक्षित जी ने,किसानों को मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, मृदा नमूने लेने की विधि, संकट हरण बीमा योजना, तथा 1 से 15 सितंबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
श्री विनोद कुमार जोशी, क्षेत्रीय अधिकारी, इफको हरिद्वार ने किसानों को रासायनिक उर्वरकों से होने वाले दुष्परिणामों, एकीकृत पोषण प्रबंधन, दानेदार यूरिया एवं DAP के विकल्प के रूप में नैनो यूरिया और नैनो DAP के लाभ और उपयोग विधि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नैनो कॉपर, नैनो जिंक सहित इफको के अन्य उत्पादों के बारे में भी विस्तार से जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में श्री वीर सिंह, जिला प्रबंधक, UCF – हरिद्वार, श्री अमन कुमार, उर्वरक प्रभारी, रायसी सहकारी समिति तथा श्री रोहित नागर, फील्ड सहायक, इफको नैनो वेंशन ने सक्रिय सहभागिता की।
इस आयोजन में लगभग 50 किसानों ने भाग लिया। अंत में इफको की ओर से सभी किसानों को जैव अपघटक निशुल्क वितरित किया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version