रिपोर्टर रजनीश सैनी — लक्सर क्षेत्र के दाबकी कला निवासी एक 70 वर्षीय महिला व उसके परिजनों ने प्रेस वार्ता कर महिला के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला शुभलेश के पुत्र अनुराग व पुत्रवधू पूजा और पुत्री ललिता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीती 22 अगस्त 2025 को गांव के ही रहने वाले करीब आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर उनकी माता करीब 70 वर्षीय शुभलेश के साथ मारपीट की थी। इस घटना के बाद से वह बेहद दहशत में हैं। पीड़ित महिला के परिवार का कहना है कि घटना की शिकायत उन्होंने पुलिस को पत्र देकर की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित महिला ने चेतावनी दी है कि अगर मार पीट करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन शुभलेश इच्छा मृत्यु के लिए विवश होगी जिसकी जिम्मेदारी मारपीट करने वालों की होगी। पीड़ित पक्ष ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी खानपुर विधायक को भी पत्र लिखकर दी थी। इसके बाद एक पत्र एसएसपी हरिद्वार को भी भेजा गया था । कुछ दिन पहले तहसीलदिवस में भी एक पत्र उपजिलाअधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी हरिद्वार को सूचित कराया था। लेकिन अब तक पुलिस स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। परिवार ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
