रिपोर्ट रजनीश सैनी — माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
इसी दिन जन्माष्टमी पर्व भी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें सुसज्जित झाँकियाँ, राधा–कृष्ण नृत्य-नाटिका तथा आकर्षक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में ओजस्वी (नर्सरी) ने प्रथम स्थान, शिवाय (सीनियर के.जी.) ने द्वितीय स्थान तथा आर्या सेन (के.जी.) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार वैभव, देव एवं पिहू को प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु अपने स्वर्णिम शब्दों से उन्हें प्रेरित किया।
विद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों पर चलने एवं श्रीकृष्ण के उपदेशों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
अभिभावकों एवं अतिथियों ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की, जिससे यह आयोजन अविस्मरणीय बन गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version