रिपोर्ट रजनीश सैनी __ हरिद्वार राज्य को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु आप्रेशन लगान एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दृष्टीगत कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर चैकिंग की जा रही है । दिनांक 26.07.2025 को लक्सर पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर नाजिम पुत्र रियासत मोहल्ला ढाब सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र- 20 वर्ष को अवैध नशीले Acetaminophen Tramadol HCI & Dicyclomine HCI Capsules व Dicyclomine Hydrochloride Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules के साथ लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । पुलिस टीम मे सामिल 1-उ0नि0 नीरज रावत 2-हे0कानि0 प्रदीप कन्नोजिया 3-कानि0 अनिल वर्मा -कोतवाली लक्सर

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version