रिपोर्ट रजनीश सैनी
ग्राम पंचायत रायसी, निरंजनपुर, खानपुर, ब्रह्मपुर लक्सर के ग्रामीण विकास को नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से माननीय प्रमुख डॉ. हर्ष कुमार दौलत जी ने ग्राम पंचायत रायसी, ग्राम पंचायत निरंजनपुर, ग्राम पंचायत खानपुर ब्रह्मपुर में एक किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन महत्वपूर्ण सड़कों की कुल लागत ₹1.5 करोड़ है, जिससे क्षेत्र के निवासियों को सुगम यातायात एवं आर्थिक उन्नति का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी श्री पवन सिंह सैनी, संबंधित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। स्थानीय जनता ने इस परियोजना के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एक मील का पत्थर बताया।
डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है, भविष्य में और भी कई योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी, जिससे गांवों का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version