रिपोर्ट – रजनीश सैनी —
आज दिनांक 12 12 2024 को परिवहन उपनिरीक्षक राकेश थपलियाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर लक्सर रायसी मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया ।चेकिंग अभियानके अन्तर्गत 21 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। चैकिंग के दौरान हुई कार्यवाही से ओवरलोड वाहनों में खलबली मच गई ।अधिकतर चालान ऐसे वाहनों का हुआ जिनमे कि ओवर लोड सवारी बैठी हुई पायी गयी। चैकिंग के दौरान परिवहन उपनिरीक्षक राकेश थपलियाल ने कहा है कि यह अभियान लगातार ज़ारी रहेगा। राकेश थपलियाल ने वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों से आग्रह किया है कि यात्री वाहनों में ओवर लोड सवारी न बैठायें जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना व मानव क्षति न हो। चैकिंग टिम में 1 – उपनिरीक्षक राकेश थपलियाल 2 – के के अन्तिवाल परिवहन आरक्षी सामिल रहे ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version