रिपोर्ट रजनीश सैनी – दिनांक 05.09.2024 को रेखा देवी पत्नी विपिन कुमार निवासी ग्राम कुडी भगवानपुर कोत0 लक्सर जनपद हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 02/09/24 को अपने घर कुडी भगवानपुर से दो व्यक्तियों शिवा उर्फ शीश कुमार पुत्र महिपाल भंगड निवासी ग्राम महारजपुर खुर्द व अमन पुत्र ब्रिजेश निवासी महारजापुर कला ने उनकी मो0सा0 सं0 08 बीबी-2968 को चोरी कर लिया है । घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल SHO लक्सर द्वारा अभियुक्तगण की धरपकड़ हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुये पुलिस टीम ने सूचना के कुछ घंटो में ही चोर को पकड़ कर चोरी का खुलासा कर दिया।

पुलिस ने 02 व्यक्ति शिवा उर्फ शीश व अमन को 02 चोरी की मोटर साईकिलो के साथ गिरफ्तार किया ।

पुलिस टीम- में चोकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी –कोतवाली लक्सर 2-कानि0 अनिल वर्मा– 3-कानि0 मदन वर्मा -4-कानि0 विरेन्द्र तोमर

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version