रिपोर्ट – रजनीश सैनी – दिनांक 25.08.24 की रात्रि में रतन सिंह व महेंद्र सिंह दोनों के बीच शराब पीकर आपसी कहासुनी हुई। जिसमें रतन सिंह ने अपने चचेरे भाई महेंद्र सिंह के चेहरे व सिर पर ईट से वार कर हत्या की । आपसी कहा सुनी में अपने ही चचेरे भाई के सिर व चेहरे पर ईट से वार कर की थी हत्या । हत्या जैसे जघन्य घटना होने के बाद कोई भी परिजन तहरीर लिखाने को तैयार नहीं हुआ।थाना अध्यक्ष खानपुर द्वारा हत्या जैसे जगन्य अपराध को देखते हुए स्वयं के बयान के आधार पर थाना खानपुर पर मुक़दमा पंजीकृत कराया।थाना अध्यक्ष खानपुर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा कुछ ही घंटे में हत्यारे को उदयपुर सिकंदरपुर राय से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया ।
