रिपोर्ट रजनीश सैनी -दिनांक 04/07/2024 को प्रवेज पुत्र जाकिर निवासी बसेडी खादर थाना कोतवाली लक्सर ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सावेज पुत्र मुन्ना, अरमान पुत्र महमूद निवासीगण ग्राम पीपली लक्सर हरिद्वार द्वारा उसके पुत्र दानिश पर जान से मारने की नियत से फायर करना जिसमें वादी का पुत्र दानिश का गम्भीर रुप से घायल हो जाना बताया था । जिस सम्बन्ध में थाने पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था । घटना के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए घटना में संम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के निकट पर्यवेक्षण में टीम गठित की गयी थी।गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.07.2024 को घटना में सम्मिलित एक अभियुक्त सावेज पुत्र मुन्ना हसन निवासी पीपली को थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को एक अवेध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मो0सा0 के गिरफ्तार किया गया।आरोपी ने सारे आम की थी एक व्यक्ति पर फायरिंग
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा घटना में सम्मिलित होने की बात स्वीकार की गयी अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version