रिपोर्ट – रजनीश सैनी — दिनांक 16.04.2024 को विक्रम सिह पुत्र मीर सिह निवासी ग्राम ढाढेकी ढाणा ने कोतवाली लक्सर में अपनी नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताये चले जाने के सम्बन्ध में थाने पर तहरीर दी गयी जिस पर कोतवाली लक्सर पर मुक़दमा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा पुलिस टीमे गठित कर गुमशुदा/अपहर्ता की तलाश कि गयी। पुलिस टीम द्वारा पीडिता को सकुशल बरामद कर पीडिता को मेडिकल के लिये ले जाया गया ।मेडिकल रिपोर्ट व पीड़िता के कथनो के अनुसार अभियुक्त 1-आकाश पुत्र बिजेन्द्र निवासी दाबकी कला उम्र 23 वर्ष 2-मोहित पुत्र मैनपाल उम्र 33 वर्ष निवासी निकट आई0पी0 स्कूल केशवनगर लक्सर थाना का नाम प्रकाश में आया तथा पुलिस द्वारा बलात्कार, पोक्सो व एस0टी0एस0सी0 जैसी धराओ में मुक़दमा दर्ज किया गया अभियुक्त गिरफ़्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहे थे।
गठित पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्रो में अलग-अलग स्थानों पर ठिकानों पर दबिश दी गयी जिसके परिणाम स्वरुप दिनांक 19.05.2024 को अभियुक्तगण आकाश व मोहित को लक्सर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया ।