रिपोर्ट रजनीश सैनी लक्सर के मखियाली खुर्द उर्फ रेड़ा गांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर नवनिर्मित मकान में छुपा दिया गया था मकान के अंदर शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी अज्ञात लोगों द्वारा हत्या के मामले को अंजाम देने वाले हत्यारो का पकड़ा जाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था एसएसपी परमेंद्र डोभाल के द्वारा कई टीम गठित की गई इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और 24 घंटे में हत्यारो का पता लगा लिया दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपी व मृतक जुआ खेलने का काम कर रहे थे जिसमें मृतक द्वारा जुए की धनराशि जीत ली गई थी इसके बाद दोबारा खेलने से मना करने पर आरोपियों ने युवक की ही क़मीज़ से गला दबाकर हत्या कर दी और मकान के सेटरिंग में काम आने वाले सामान के नीचे छुपा दिया पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है परिजनों के द्वारा चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है मामला दर्ज किया जा चुका है अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है मामले की छानबीन की जा रही है ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version